¡Sorpréndeme!

Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज इस बार 2 शुभ मुहूर्त में करें शिव पार्वती की पूजा | Boldsky

2021-08-10 106 Dailymotion

हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. श्रावण मास में पड़ने के कारण, इसे श्रावणी तीज भी कहते है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर में हरियाली तीज जुलाई या अगस्त के महीने में आती है. ये पर्व मुख्यत: महिलाओं के लिए विशेष महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस पर्व पर सावन के महीने में जब प्राकृति अपने ऊपर हरियाली की चादर चढ़ा लेती हैं | हरियाली तीज के दिन पूजा के बन रहे ये दो शुभ मुहूर्त |

#HariyaliTej2021 #HariyaliTeej2021ShubhMuhurat